Total Count

Subscribe Us

कबीलाई मानवों के कुछ प्रमुख आवास (Some of the main habitats of tribal humans)

 

कबीलाई मानवों के कुछ प्रमुख आवास (Some of the main habitats of tribal humans)


ऑल (Aul): यह तंबूनुमा आवास है । जो लकड़ी के ऊपर चमड़ा मढ़कर वृत्ताकार ढांचे में बना होता है । यह यूरोप के काकेशस पर्वतीय एवं मरुस्थलीय इलाकों में ज्यादातर पाया जाता है ।

इग्लू (Igloo) : यह बर्फ से बनाया गया अर्द्ध गोलाकार घर है । जो टुंड्रा प्रदेश में एस्कीमो प्रजाति के घर होते हैं ।

इज्बा (Izba) : यह उत्तरी रूस के ग्रामीण इलाकों में तिकोनी रंगीन दीवारों से बना मानव आवास है ।

क्राल (Kral) यह अफ्रीका के वांटु एवं काफिर तथा नेटाल के जुलू प्रजातियों द्वारा घास से बनाया घर है ।

तिपि (Tipi) : रेड इंडियनों द्वारा निर्मित तंबू के आकार का घर जो मुख्य रूप से बिसन बैल के चमड़े से बनाया जाता है ।

युर्त (Yurt)यह मध्य एशिया के स्टेपी क्षेत्र के निवासियों खिरगीज, कालमुख और कज्जाक द्वारा पशुओं की खालों से निर्मित अस्थायी आवास है ।


अन्य जानकारी