Total Count

Subscribe Us

भारत में खनिज संपदा से संबंधित जानकारी | (Minerals in India)

 

भारत में खनिज (Minerals in India)


    भारत में खनिज सम्पदा का विशाल भंडार है, जिससे उद्योगों को, विशेषकर लोहा-उद्योग को कच्चा माल मिलता है । भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भारत में खनिज सम्पदा वाले 50 क्षेत्र हैं और उन क्षेत्रों में लगभग 400 स्थलों पर खनिज मिलते हैं । भारत में लौह-अयस्क का बहुत विशाल भंडार है। भारत लोहा के अलावे मैंगनीज, क्रोमाईट, टाइटेनियम, मैग्नासाईट, केनाईट, सिलिमनाईट, परमाणु-खजिनों अभ्रक और बाक्साइट के मामले में न केवल आत्मनिर्भर है, बल्कि इनका बड़ी मात्रा में निर्यात भी करता है।

भारत में खनिज सम्पदा का वितरण बहुत असमान है । दामोदर घाटी प्रदेश में पेट्रोलियम को छोड़कर खजिन सम्पदा का सर्वाधिक भंडार है। जबकि मंगलौर से कानपुर की रेखा के पश्चिमी भाग के प्रायद्वीपीय क्षेत्र में खनिज के भंडार बहुत कम हैं । इस रेखा के पूर्व में धात्त्विक खनिज, कोयला, अभ्रक तथा कई गैर-धात्त्विक खनिजों के बड़े भंडार हैं। गुजरात और असम में पेट्रोलियम के समृद्ध भंडार हैं । राजस्थान में कई अधात्त्विक खनिजों के भंडार हैं

भारत में प्रमुख खनिज उत्पादक राज्यो की सूची

क्रखनिज / धातुराज्य
1कोयलाझारखंड
2बॉक्साइट (अल्युमीनियम अयस्क)ओडिशा
3क्रोमाइट (क्रोमियम अयस्क)ओडिशा
4कच्चा लोहाओडिशा
5मैंगनीजओडिशा
6लीड एंड जिंकराजस्थान
7कैल्साइट (संगमरमर के स्रोत)राजस्थान
8जिप्सम (उर्वरक में प्रयोग किया जाता है,
पेरिस का प्लास्टर आदि)
राजस्थान
9क्वार्ट्जराजस्थान
10अदहआंध्र प्रदेश
11चूना पत्थरआंध्र प्रदेश
12अभ्रकआंध्र प्रदेश
13बरीटेसआंध्र प्रदेश
14हीरामध्य प्रदेश
15तांबा अयस्कमध्य प्रदेश
16सोनाकर्नाटक
17कोरन्डम (रूबी, नीलमणि का स्रोत)महाराष्ट्र
18सेंधा नमकहिमाचल प्रदेश
19कच्चा तेलराजस्थान        

अन्य जानकारी